खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के 10वें दिन बुधवार को दो बड़े उलटफेर हुए। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव मेन्स सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका को हरा दिया। वहीं, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने 19 ग्रैंड स्लैम जीत चुके स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल को शिकस्त दे दी। थिएम पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे। वहीं, ज्वेरेव किसी भी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहली बार अपनी जगह बनाई। दोनों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा।
ज्वेरेव ने वावरिंका को 6-1, 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। यह मुकाबला 2 घंटा 19 मिनट तक चला। वहीं, थिएम ने नडाल को 7-6(3), 7-6(4), 4-6, 7-6(6) से हरा दिया।
वावरिंका 2014 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते थे
वावरिंका ने 2016 में यूएस ओपन, 2015 में फ्रेंच और 2014 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। वे पिछली बार 2019 में दूसरे दौर में ही बाहर हो गए थे। वावरिंका 2017 और 2015 में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।
ज्वेरेव पिछली बार चौथे दौर में बाहर हुए थे
वहीं, एलेक्जेंडर चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल रहे हैं। पिछली बार वे चौथे दौर में बाहर हो गए थे। अब तक वे सिर्फ फ्रेंच ओपन में 2018 और 2019 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे हैं।